फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। हनुमान मंदिरों में बजरंग बली का विशेष श्रृंगार किया गया। विविध धार्मिक अनुष्ठान हुए। सुंदर कांड का पाठ हुआ, शोभा यात्रा निकाली गई।
शहर के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। शहर के मोहल्ला नुनहाई स्थितमें बड़े-बूढ़े हनुमान मंदिर में भी भीड़ रही। खतराना हनुमान मंदिर का विशेष श्रृंगार किया गया। भोलेपुर स्थित हनुमान मंदिर में भी लोग दर्शन के लिए पहुंचे। सुबह से शाम तक भक्तों की भीड़ रही। प्रसाद वितरण किया गया। भंडारे का आयोजन भी किया गया| हनुमान जी के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों द्वारा धूप,दीप, फूल,माला,एवं प्रसाद के साथ पूजा अर्चना के साथ अपने मन्नते मांगी वहीं सुबह से ही नगर के बड़े बूढ़े हनुमान जी, पीपल वाले बालाजी, भोलेपुर बड़े हनुमान जी पंचमुखी हनुमान जी ,हनुमानगढ़ी, खतराना में बैठे हुए हनुमान जी रेलवे रोड बालाजी सहित नगर के सैकड़ों मंदिरों में मंदिरों पर सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया। बड़े-बूढ़े हनुमान जी के पुजारी पंडित चंद्र प्रकाश ने बताया कि कलयुग में राम भक्त हनुमान की उपासना करने से कलयुग का प्रभाव नहीं पड़ता है एवं आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है| संत शिरोमणि बालक दास जी ने बताया की हनुमान जी के लिए कोई भी कार्य संभव नहीं है इस कलयुग में राम भक्त हनुमान की उपासना ही मोक्ष का साधन है| आचार्य सर्वेश कुमार शुक्ल नें कहा की हनुमान के ध्यान करनें मात्र से सभी पास नष्ट हो जाटे है|
जगह-जगह भंडारे का हुआ आयोजन
भक्त गणों द्वारा अपनी श्रद्धा अनुसार भंडारे का भी आयोजन किया गया| भंडारों में राहगीरों तथा सैकड़ों भक्त गणों ने प्रसाद छका। सातनपुर आलू मंडी के मुख्य द्वार पर भी भंडारे का आयोजन हुआ| भोलेपुर में भी भंडारा आयोजित हुआ| वहीं शहर के रेलवे रोड़ सिल्वर साइन टाकिज के निकट श्री बालजी मन्दिर में भंडारे का भव्य आयोजन किया गया| जिसमे केदार शाह, उमाकांत शर्मा, सुनील मिश्रा, पम्मी वाथम अंकित सक्सेना आदि रहे| खतराना में बैठे हनुमान मन्दिर में सुन्दर कांड के पाठ के साथ भंडारे का आयोंजं किया गया| जिसमे राजू टंडन, अनुराग मिश्रा,ऐश्वर्य मिश्रा, शिवांश त्रिवेदी आदि रहे| वहीं बैठे हनुमान मन्दिर से शोभायात्रा भी निकाली गयी| शोभायात्रा मोहल्ले की विभिन्य गलियों से होकर गुजरी| शोभायात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर आरती उतारी गयी|