फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई सूचनाए गलत फर्जी तरीके से तैयार कर दिए जाने का सीओ सिटी, कोतवाली और दरोगा पर आरोप लगाया है। तीनों के खिलाफ जालसाजी करने का मुकदमा दर्ज कराने के लिए पीडि़त ने कोर्ट की शरण लेकर अर्जी दायर की है।
फतेहगढ़ के मोहल्ला सिविल लाइन मडैया निवासी सुधीर कुमार दिवाकर ने सीओ सिटी प्रदीप कुमार सिंह, फतेहगढ़ कोतवाल सचिन सिंह व दरोगा सुरजीत सिंह के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में अर्जी दायर की है। इसमें कहा कि उसके खिलाफ नावालिग बच्चे को पकड़ लेने की झूठी रिपोर्ट कहानी बनाकर रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया। झूठी रिपोर्ट लिखाने का प्रयास करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए उसने कोतवाली में तहरीर दी थी। इसके बाद एएसपी को प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने रिपोर्टदर्ज नहीं की। जो प्रार्थना पत्र दिया था, उस पर क्या कार्रवाई की गई। इस संबंध में जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत एएसपी से उसकी तहरीर पर हुई कार्रवाई के संबंध में सूचना मांगी थी। सीओ सिटी ने मन गणंत, फर्जी रिपोर्ट तैयार उसको उपलब्ध करा दी। जो सूचनाएं दी गई, उसकी कापियां प्रताडित नहीं हैं। जन सूचना अधिकार अधिनियम का उल्लंघन कर उसको फर्जी और कूटरचित दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं।