कादरी गेट चौकी बनी थाना, जिले में अब होंगे 11 थानें

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) काफी लम्बे प्रयास के बाद आखिर कादरी गेट चौकी आखिर थाना बन गयी| जिससे अब आम जनता को सुरक्षा की भावना व अपराधियों में खौफ रहेगा| जिसमे थानाध्यक्ष और फोर्स की भी तैनाती कर दी गयी| जिसे चलते जिले में अब 10 जगह 11 थानें होंगे|
दरअसल लगभग काफी समय से लंबित कादरी गेट चौकी को थाना बनानें के प्रस्ताव को अमली जामा मंगलवार को पहनाया गया| जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व एसपी अशोक कुमार मीणा नें फीता काटकर कादरी गेट थानें का लोकार्पण किया| उन्होंने बताया की थाना खुलनें से आम जनमानस में सुरक्षा की भावना होगी और शहर कोतवाली का काम भी हल्का हो जायेगा| शहर कोतवाली क्षेत्र के कुछ गली मोहल्लों और गांव को जोड़ा गया है। जिसके चलते शहर कोतवाली का क्षेत्र कम हो गया। बीते वर्षों में कादरी गेट चौकी को थाना बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था| जो तत्कालीन एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्रा के कार्यकाल में राज्यपाल ने कादरीगेट चौकी को थाना बनाने का प्रस्ताव को मंजूर भी कर लिया था। बीते वर्ष 2022 में थाना बनाने के लिए बजट भी स्वीकृत किया गया था।
अब जिले में होंगे 11 थानें और चार कोतवाली
जनपद में अभी तक राजेपुर, अमृतपुर, कमालगंज, मऊदरवाजा, मेरापुर, जहानगंज, शमसाबाद, नवाबगंज, कंपिल और महिला थाना थे | इसके साथ ही कोतवाली कायमगंज, फर्रुखाबाद, मोहम्मदाबाद और फतेहगढ़ थी। कादरीगेट थाना बनने से अब कुल 11 थाने हो गये।
पांच चौकी सहित फतेहगढ़ के आशिक मोहल्ले कादरी गेट में शामिल
कादरीगेट थाने में चौकी आईटीआई, पांचालघाट, आवास विकास, नखास चौकी क्षेत्र को शामिल किया गया है। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र की चौकी, कर्नलगंज के कुछ मोहल्ले भी कादरीगेट थाने में शामिल किए गए हैं।