फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) उपखंड राजेपुर क्षेत्र के उपकेंद्रों पर तैनात आउटसोर्स संविदा कर्मचारियों ने डीएम को ज्ञापन दिया है। इसमें कहा कि हड़ताल के समय जो कार्रवाई हुई थी। वह हड़ताल समाप्त होने पर ऊर्जामंत्री की घोषणा पर समाप्त हो गई। इसके बाद संस्था की ओर से जिन कर्मचारियों को लगाया गया है। वह ड्यूटी करने उपकेंद्र पर आ रहे हैं। नए कर्मचारी ड्यूटी करेंगे तो कभी भी हादसा हो सकता है। जिन कर्मचारियों को लगाया गया है, उन्हीं की लापरवाही से एक लाइनमैन की पूर्व में मौत हो चुकी है। नए तैनात कर्मचारी धमकी दे रहे हैं। उनको हटा दिया जाए और पूर्व में तैनात कर्मचारियों से ड्यूटी कराई जाए। इस दौरान मोहिल कुमार दीक्षित, अतुल कुमार, विकास शुक्ला, विनीत कुमार, अश्वनी दीक्षित, शेर सिंह, राजेश कुमार, सुभाष, यादवेंद्र सिंह, धीरेंद्र िसंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।