चिकित्सक के घर, कालेज व प्रतिष्ठान पर ‘ईडी’ का छापा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम नें शहर के एक चिकित्सक के कालेज, घर व प्रतिष्ठान पर एक साथ छापेमारी की है| जिससे हड़कंप मचा है| जानकारी के मुताबिक मामला  छात्रवृति घोटाले का बताया जा रहा है| जनपद के अधिकारियों को इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नही है|
शहर के जोगराज गली स्थित डा. ओमप्रकाश इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट टेक्नोलाजी कालेज के संचालक डा. प्रभात गुप्ता का आवास है| उनके पुत्र शिवम गुप्ता मोहम्मदाबाद के निकट सकबाई में डा. ओम प्रकाश इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट कालेज चलाते है| गुरुवार को सुबह तीन कारों से ईडी की टीम छापेमारी करनें डॉ० प्रभात के आवास पर आ धमकी | घर के बाहर उनके सुरक्षा कर्मियों नें मोर्चा ले लिया और किसी को भी अन्दर जानें की इजाजत नही दी| उधर एक टीम डा. ओमप्रकाश इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट टेक्नोलाजी कालेज में भी छापेमारी करनें पंहुची| लखनऊ से छापेमारी करनें पंहुची ईडी की टीम की कई घंटे बाद भी छापेमारी जारी है| कालेज का गेट भी बंद करा दिया गया है| आईटीआई प्रधानाचार्य नें दर्ज करायी थी एफआईआर
दरअसल आपको बताते चले कि बीते 24 जनवरी को आईटीआई के प्रधानाचार्य की तरफ से डा. ओमप्रकाश गुप्ता एजूकेशनल ट्रस्ट के खिलाफ 1.23 करोड़ के अग्रिम भुगतान लेने के बावजूद प्रशिक्षण ना देंनें के मामले में प्राथमिकी पंजीकृत करायी थी| प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देने के लिए शहर के मोहल्ला महावीरगंज स्थित डा. ओमप्रकाश गुप्ता एजूकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के साथ 5 सैकड़ा प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देनें के लिये 4.50 करोड़ के जगह 1.23 करोड़ की आगाम राशि दी गई थी।