हजरत अली की विलादत जुलूस में तोप से होगी फूलों की बरसात

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगरसंवाददाता) जश्ने ए विलादत हजरत अली का जुलूस रविवार को धूमधाम से निकाला जाएगा। जिसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयीं है|
नगर के मोहल्ला घेरशामू खां निवासी कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सैयद आफताब हुसैन ने अपने आवास पर बताया कि लाल दरवाजा स्थित वारसी मस्जिद से सायं 5 बजे हजरत अली का जुलूस तीन मरकजी गाड़ियों में लाल सराय ,घूमना, चौक,पक्का पुल, टाउन हाल तिराहा होकर रकाबगंज कला स्थित दरगाह हजरत अब्बास में संपन्न होगा। मौलाना फरहत अली जैदी ने कहा कि मुख्य मरकजी गाड़ी में मौ सैयद मेराज अली इमाम सुनहरी मस्जिद की घूमना बाजार में तथा मो. फरहत अली जैदी की पक्का पुल पर तकरीर होगी। जुलूस में सबसे आगे तिरंगा झंडा,पांच घोड़े ,उसके बाद इस्लामी परचम फहराते हुए झण्डे चलेंगे। तोप से फूलो की बरसात जुलूस पर की जायेगी। मौलाना बिलाल सफीकी ने कहा कि चारो धर्म गुरुओं अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, ज्ञानी गुरुवचन सिंह, गिरिजाघर के पादरी व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का चौक पर सम्मान किया जायेगा। इसके अलावा नगर विधायक मेजर सुनील दत्त दिवेदी, डा० अरविन्द गुप्ता, इस्लाम चौधरी, संजय गर्ग, नवाब काजिम हुसैन, मो इख्लाक खां आदि को भी सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर पप्पन मिया वारसी,जावेद हुसैन,फिरोज हुसैन,नफीस हुसैन,इंतजार अली,परवेज हुसैन, इब्रा आब्दी,मुंतजिर जैदी, अम्मार अली जैदी,मोहिसीन काजमी, शारिव हैदर,तौकीर जैदी,रहवर आब्दी,कंबर आब्दी, अल्ताब आब्दी,आजम आब्दी,मोहम्मद आब्दी,यूसुफ जैदी आदि लोग बैठक में मौजूद रहे|