फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सर्दी का सितम लगातार किसानों पर भारी पड़ रहा है| आलू के भाव पर फर्क के साथ ही आलू की फसल में बीमारी पनप रही है| जिससे किसान चिंतित भी है| गुरुवार को भी आलू भाव 661 रूपये कुंतल तक ही रहा|
दरअसल शहर के आलू मंडी सातनपुर फर्रुखाबाद में आमदनी कल जैसी ही रही | आवक लगभग 150 मोटर रही है| भाव भी बुधवार वाले 581 से 661 रुपए कुंतल रहा| पीली मिट्टी मोटे आलू सिल्चर क्वालिटी के रोजाना ही तीस से चालीस रुपए ऊपर बिकते बिक्री हो रहे हैं| साथ ही एक्सट्रा सुपर आलू 701 रुपए कुंतल के आसपास बिक्री हो रहा है| जो पूरी मंडी में चार-पांच मोटर ही आता है ।
आलू में लग रहा परपरा रोग
आलू लेकर आये किसान सुरेश नें बताया कि भीषण सर्दी के कारण आलू में परपरा रोग फैल रहा है| जिस कारण आलू की पत्तियां काली होकर सूख जाती और हैं ,, दवा डाल रहे हैं लेकिन कोई असर नहीं हुआ है।