टेपकांड: मुलायम अमरसिंह की जुगलबंदी

Uncategorized

तीन टेपों में से दो टेपों में नेताजी उर्फ मुलायम सिंह यादव की तरफ से आपरेटर अमर सिंह के घर फोन लगाकर कहता है कि ताराचंद बोल रहा हूं, नेताजी बात करना चाहते हैं. और कुछ देर के इंतजार के बाद जब अमर सिंह लाइन पर आते हैं तो ताराचंद उन्हें प्रणाम कहते हुए नेताजी के बात करने की इच्छा को बताता है और लाइन नेताजी की तरफ ट्रांसफर कर देता है. नीचे दिए गए तीन टेपों में से पहले वाले टेप में नेताजी उर्फ मुलायम सिंह यादव विस्तार से अमर सिंह को कुछ घटनाओं के बारे में बताते हैं जो प्रदेश में घटी हैं.

किसानों के साथ बवाल की घटना. एचटी में छपी किसी खबर का जिक्र कर रहे हैं अमर सिंह. मुलायम सिंह यादव लखीमपुर वाली घटना के बारे में विस्तार से बताते हैं…. ”मैनेजर उत्तेजित हो गया, बहुत ज्यादे, और उसी में से एक किसान भी उत्तेजित हो गया और एक थप्पड़ मार दिया….”  दूसरे टेप में मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह के बातचीत लखनऊ में एक मुलाकात फिक्स करने से शुरू होती है. मुलायम सिंह यादव अपनी व्यस्तता बताते हैं. वे बता रहे हैं कि बहुत बिजी कार्यक्रम है. सत्तर आईएएस को बुलाया है, जिले में भेजने के लिए, डेवलपमेंट का परीक्षण करना है.

मुलायम लखनऊ में आकर आधा घंटे का वक्त निकालने को अमर सिंह से कहते हैं. यह भी कहते हैं कि बिजली की व्यवस्था करा दो सबसे पहले. फिर बातचीत में राजा भैया का जिक्र आता है. अमर सिंह कहते हैं कि राजा भैया की पैरवी तो कल ठीक हो गई. मुलायम सिंह यादव जवाब में काफी कुछ बताते-समझाते हैं. कई और सारी बातचीत है. इन तीनों टेपों से अमर सिंह और मुलायम के अच्छे दिनों के बेहद करीबी संबंध का पता चलता है. तीसरे टेप में तो मुलायम सिंह की खुशी छिपाए नहीं छिप रही हैं. वे अमर सिंह के मीडिया प्रबंधन और कांग्रेस को दिए गए करारे जवाब और देश की जनता के सामने सपा के पक्ष को अच्छे तरह से प्रजेंट किए जाने से खुश हैं. अमर सिंह भी अपनी सफलता पर गदगद दिख रहे हैं और आशीर्वाद बनाए रखने का अनुरोध कर रहे हैं|

AMAR SINGH MULAYAM SINGH

AMAR SINGH MULAYAM SINGH 1

AMAR SINGH MULAYAM SINGH 2