फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मेला श्रीराम नगरिया के का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये| मेले में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था रखनें के कड़े निर्देश दिये गये|
शहर के पांचाल घाट गंगा किनारे पंहुचे जिलाधिकारी नें कहा कि निर्धारित तिथि में भूमि आवंटन का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला मार्गों पर दुकान लगाने वाले अतिक्रमण न करें उन्हे पहले से सूचित कर दिया जाए ताकि आवागमन में समस्या न हो। मेला क्षेत्र में अभी से सफाई अभियान शुरू कराने के निर्देश दिये। मेला खत्म होने तक साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायें|
अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति ने बताया कि मेला व्यवस्था में वाहन स्टैण्ड/विद्युत को छोड़कर सभी के टेन्डर हो गये है, वाहन स्टैण्ड/विद्युत व्यवस्था का भी टेन्डर जल्द करा दिया जाएगा। पांचालघाट पुल मार्ग की मरम्मत कराने हेतु लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजने के निर्देश दिये । मेला क्षेत्र में आवारा घूम रहे गोवंश को आज रात ही अभियान के रूप में पकड़वाने के निर्देश दिए। समय सीमा के अन्दर पेन्टून पुल का निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव आदि रहे|