फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरे का प्रकोप भी शुरू हो गया है। कई जगहों पर सुबह से ही गहरा कोहरा होने के कारण लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है। कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हुई है। सड़कों पर वाहन कम नजर आ रहे हैं। हाईवे पर चालक विजुअलिटी कम होने के कारण गाड़ियों की लाइट जला कर चलने को मजबूर हैं। सड़क पर बने यातायात चिन्ह और रिफ्लेक्टर की कमी वाहन चालकों को खल रही है।
सोमवार को सुबह को सर्दी का पहला कोहरा नजर आया जब सुबह कोहरे की चादर ओढे हुए नजर आयी| सूर्यदेव के दर्शन सुबह नहीं होने के कारण कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल हो गए। सुबह शीतलहर कोहरे की चादर ओढ़कर आई। रविवार रात को हल्की ओस की बूंदों ने जनजीवन को प्रभावित किया। आधी रात के बाद बढ़ा कोहरे का कहर दोपहर तक जारी रहा। ठंड से बचाव के लिए राहगीरों को अलाव ही एकमात्र सहारा नजर आ रहे थे। बाजारों में प्रमुख सड़कों के किनारे कई स्थानों पर लोग अलाव से हाथ सेंककर ठंड से बचाव करते नजर आए। दोपहर बाद भी हल्की धूप की निकली जो सर्दी से राहत देनें में नाकाफी थी|
कोहरे में बच्चो से भरा स्कूली वाहन पिकअप से टकराया
सर्दी के पहले कोहरे में ही पहले दिन बड़ी घटना होते हुए बच गयी| कोतवाली फतेहगढ़ के रिलायंस पेट्रोल पम्प तिराहे पर एक स्कूली बैन सामने से आ रही पिकअप से टकरा गयी| जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गये| लेकिन कोई हताहत नही हुआ|