फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को जनपद के स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों व सभासदों के उन्मुखीकरण के लिये नगर स्तरीय एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया|
मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली नें कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया| आयोजित कार्यक्रम में निपुण भारत, शारदा कार्यक्रम, कायाकल्प एवं डीबीटी के सम्बंध में चर्चा की गई। कार्यक्रम में निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले छात्रों द्वारा हिंदी पड़कर सुनाई गई। नगर शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि निपुण भारत के तहत नगर क्षेत्र के विद्यालयों में अच्छा कार्य किया जा रहा है, दिसम्बर, 2022 तक नगर क्षेत्र के सभी विद्यालयों में निपुण लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा। सीडीओ नें कहा कि सभासद कायाकल्प में सहयोग करें। साथ ही उपस्थित एआरपी को निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देश दिये| अध्यापकों द्वारा लगाई गई नवाचार की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया, अवलोकन करने पर प्रदर्शनी लगाने वाले अध्यापकों की प्रसन्नता भी की गई।