फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को जनपद में कुल 35 बीज की दुकानों पर छापेमारी की गयी| जिसमे से 3 के लाइसेंस पर निलंबन की कार्यवाही कर दी गयी| जबकि कुल 25 नमूने संग्रहित किये गये |
सदर तहसील में जिला कृषि अधिकारीबीके सिंह एवं प्रभारी अपर जिला कृषि अधिकारी, कायमगंज तहसील में भूमि संरक्षण अधिकारी एवं प्रभारी अपर जिला कृषि रक्षा अधिकारी तथा अमृतपुर में उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर एवं जिला आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी द्वारा छापे की कार्यवाही सुनिश्चित की गयी। छापे के दौरान बीज के 25 नमूने ग्रहित किये गये एवं 32 प्रतिष्ठानों पर छापा की कार्यवाही की गयी । नमूनों को जाँच हेतु प्रदेश की प्रयोगशालाओं में भेजा जाएगा। परीक्षण परिणाम अमानक पाये जाने पर लाइसेंस निरस्तीकरण के साथ ही विधिक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी। जाँच के समय समुचित अभिलेख न दिखाने एवं बिना किसी कारण प्रतिष्ठान बंद कर गायब होने के कारण जिला कृषि अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से 3 विक्रेताओं का लाइसेंस निलम्बित कर दिया गया है| जिसमे सुन्दर सीड कार्पोरेशन फर्रुखाबाद निरीक्षण के समय आवश्यक अभिलेख नहीं दिखाये गये निलम्बित, सोनी बीज भण्डार रकाबगंज फर्रुखाबाद, निरीक्षण के समय बिना किसी सूचना के दुकान बंद मिली, गौरी शंकर एग्रो सेन्टर मण्डी रोड श्याम नगर फर्रुखाबाद निरीक्षण के समय बिना किसी सूचना के दुकान बंद के नाम शामिल हैं| जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह ने बताया कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए छापे की कार्यवाही आगे जारी रहेगी, बिक्री एवं स्टॉक तथा बिक्री रजिस्टर जो जिला कृषि अधिकारी कार्यालय द्वारा प्रमाणित कर विक्रेताओं को दिया जाता है, सभी प्रतिष्ठानों पर रखना अनिवार्य है। समस्त विक्रेता जिन बीज कम्पनियों के बीज बिक्री कर रहे है, उसके अथॉरिटी का अंकन लाइसेंस में अवश्य करायें।