फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) क्षेत्र में अवैध खनन और खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। थाना पुलिस ने शुक्रवार रात्रि अवैध खनन कर रही दो ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया जिसके बाद जिला खनन अधिकारी नें दोनों ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया|
थाना नवाबगंज पुलिस नें शुक्रवार रात्रि ग्राम नगला जरौनी में अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी की| थानाध्यक्ष जेपी शर्मा,बवना चौकी इंचार्ज मुनीन्द्र मिश्रा व व खनन निरीक्षक राजीव रंजन मौके पर पहुंचे। खनन होने वाली जगह से कुछ पहले पुलिस को सड़क के बीचो बीच एक कार खड़ी मिली जिसमें थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव का युवक कार में बैठा था पुलिस ने उससे कार हटाने को कहा युवक ने चालक ना होने की बात कही| जिसके बाद पुलिस ने कार हटाकर युवक को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस के आने की भनक लगते ही खनन कर रहे लोग जेसीबी,ट्रेक्टर लेकर भाग निकले।पुलिस ने मौके से दो ट्रैक्टर ट्रालियों को खनन करते पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस
पकड़े गए ट्रेक्टर ट्राली को थाने ले आई। जिला खनन निरीक्षक राजीव रंजन ने अवैध खनन में पकड़ी गई सभी ट्रैक्टर-ट्रालियों को सीज कर दिया। खनन निरीक्षक राजीव रंजन नें जेएनआई को बताया कि पुलिस और खनन विभाग की टीम के संयुक्त अभियान में दो ट्रेक्टर ट्राली सीज किये गये है|