50 हजार न मिलने पर विवाहिता को जलाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलसी सपना की बीती रात उपचार के दौरान लोहिया अस्पताल में मौत हो गई| पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया|

सपना थाना राजेपुर के ग्राम खंडौली निवासी संजय चौहान की ३६ वर्षीय पत्नी थी| उसे बीती रात झुलसी अवस्था में सास उमा देवी ने लोहिया अस्पताल पहुंचाया था| सपना की मौत की सूचना पर पड़ोसी ग्राम हरदोई थाना असांदी के ग्राम अखिमेलपुर से उसके भाई सुनील, चाचा सुन्दर सिंह आदि परिजन लोहिया अस्पताल पहुंचे|

परिजनों ने बताया कि सपना का ३ वर्ष पूर्व विवाह हुआ था संजय ने एक पखवारा पूर्व टैम्पो खरीदने के लिए ५० हजार रुपये की मांग की थी| रुपये न दे पाने के कारण संजय ने आग लगाकर सपना को मार डाला है| पूर्व में उसकी मांग पूरी होने पर संजय आये दिन रुपयों की मांग करता था| रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दे दी है|

आग से झुलसी महिला की मौत

फर्रुखाबाद: आग से झुलसी महिला सुमन की उपचार के दौरान लोहिया अस्पताल में आज सुबह मौत हो गई|

थाना कमालगंज के मोहल्ला अशोकनगर निवासी विनोद दिवाकर की १९ वर्षीय पत्नी सुमन बीते दिन चूल्हे पर खाना बनाते समय झुलस गई थी| पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया|