जाम लगा पुलिस से हील-हुज्जत करनें में 40 पर एफआईआर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रोडबेज बस से कुचलकर बालक की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों नें कानपुर रोड पर जाम लगाकर पुलिस से विवाद किया था| गुरुवार को पुलिस नें पांच नामजद व 35 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है|
बीते सोमवार को थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव भुलनपुर निवासी 20 वर्षीय गुड्डू पुत्र मैकूचंद्र राजपूत जिला जेल रोड पर एक मिठाई की दुकान पर काम करता था। वह सोमवार को मोपेड से महरूपुर सहजू में दूूध लेने के लिए जा रहा था। गांव के पास पहुंचने पर पीछे से आई नजीजाबाद डिपो की बस ने मोपेड में टक्कर मार दी। बस से कुचल जाने से गुड्डू की मौत हो गई| गुस्साये ग्रामीणों नें कानपुर मार्ग पर जाम लगा दिया| जिसके बाद पुलिस मौके पर पंहुची तो आक्रोशित लोग पुलिस से भी उलझ गये| पुलिस ने डंडे फटकार कर भीड़ को खदेड़ दिया| जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा| फतेहगढ़ कोतवाली के उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार ने बृजेश पुत्र रामदास, दिनेश कुमार पुत्र वीर बहादुर, धनपाल पुत्र रामप्रकाश, नीतू पुत्र रामसनेही निवासी भूलनपुर कमालगंज व संतोष पुत्र रघुवीर निवासी महरूपुर सहजू फतेहगढ़ के साथ ही 30-35 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया| कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है| आरोपियों की तलाश की जा रही है|