फार्मासिस्टो का शोषण नही होनें देगा संगठन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार को शहर के रेलवे रोड़ स्थित एक होटल में विश्व फार्मेसी दिवस अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया| जिसमे संकल्प लिया गया की संगठन किसी भी फार्मासिस्ट का शोषण नही होनें देगा|
मुख्य अतिथि डॉ० प्रशांत श्रीवास्तव में सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पा अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया| डॉ० प्रशांत ने कहा फार्मासिस्ट के सहयोग से देश व समाज को अच्छी दिशा में ले जा सके| जिलाध्यक्ष आनेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा फार्मासिस्ट दिवस सभी फार्मेसिस्ट को आश्वासन देता हूं की उत्तर प्रदेश फार्मेसी को चुनाव जीतने के बाद हम सर्वप्रथम वहां पर हो रहे भ्रष्टाचार और धन उगाही पर विराम लगायें| उप केंद्रों पर नियुक्ति की मांग सरकार से करेंगे| हमारे किसी भी एबोपोए के फार्मासिस्ट साथी को ड्रग लाइसेंस बनवाने में कोई दिक्कत ना आये इसका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। फार्मासिस्ट ट्रेनिंग के लिए जिला अस्पताल, सीएससी, पीएससी में जाते हैं और उनसे सुविधा शुल्क मांगी जाती है बीते दो-तीन वर्षों में हमने इस पर विराम लगाने के कई कोशिश की हैं| इस पर पूर्णता विराम लगेगा| फार्मासिस्ट को उसका हक और उसकी पहचान दिलाने के लिए संग ठन तैयार है| विवेक यादव, धर्मेंद्र यादव ,जीतू बाबू, असगर खान ,अतुल कुमार, राजेश कुमार, , जितेंद्र कुशवाहा ,विक्रम पाल, मनोज कुमार ,विवेक सैनी आदि लोग रहे| कार्यक्रम का संचालन आलोक त्रिवेदी ने किया