फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को एआरओ बरेली के तहत 12 जिलों के लिए राजपूत रेजिमेंट सेंटर फतेहगढ़ में अग्निवीर सेना भर्ती रैली का 6वां दिन था | जिसमे कुल 3204 अभ्यर्थी ने दौड़ लगायी|
राजपूत रेजीमेंट सेंटर फतेहगढ़ में अग्निवीरों की भर्ती के लिये आयोजित सेना भर्ती रैली के 6वें दिन हिस्सा लेने के लिए हरदोई जिले की 2 तहसीलों के कुल 5582 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। दिन में कुल 3204 उम्मीदवार उपस्थित हुए।भर्ती रैली का आयोजन एआरओ बरेली के अंतर्गत आने वाले 12 जिलों के लिए किया जा रहा है। एआरओ बरेली के तहत 12 जिलों में 1,13,000 से अधिक उम्मीदवारों ने अग्निवीर सैनिक सामान्य ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क / एसकेटी, ट्रेड्समैन की विभिन्न श्रेणियों के तहत भर्ती के लिए पंजीकरण कराया है। नागरिक प्रशासन ने रैली के आयोजन के लिए सहायता प्रदान की है और अधिकतम संसाधन जुटाए हैं। उत्तर प्रदेश में राज्य भर में भर्ती के लिए 4.2 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। भारतीय थल सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश की यह पहली भर्ती रैली राजपूत रेजिमेंट सेंटर, फतेहगढ़ में 19 अगस्त, 2022 को शुरू हुई और 8 सितम्बर तक चलेगी।