फर्रुखाबाद: दूसरे दिन भी हड़ताल करने वाले लेखपाल संघ ने आज ५ मांगें और जोड़कर प्रशासन की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं|
लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी आदि लेखपालों ने नगर पालिका प्रांगण में धरने के दौरान प्रशासन की जमकर बखिया उधेड़ी| श्री तिवारी ने कहा कि पुरानी ११ सूत्रीय मांगों में ५ मांगें और जोड़ी गयी हैं जिनमे स्वेच्छिक परिवार कल्याण कार्यक्रम अपनाने पर एक अतरिक्त वेतन वृद्धि का लाभ देने, सेवा निवृत होने वाले लेखपालों की जीपीएफ कटौती रोकी जाए| समस्त पावनों की अदायगी सुनाश्चित की जाए| दिबंगत लेखपालों के समस्त पावनों की अदायगी कर परिवारी पेंशन दी जाए| मृतक आश्रितों की नियुक्ति की जाए| जीपीएफ पासबुकें एवं सेवा पुस्ताकाएं समय से पूरी की जाएँ|
अन्य मांगों में नगर निकाय चुनावों में मतदाता सूची एवं बूथ निर्माण का कार्य लेखपाल से न लेकर पालिका कर्मचारियों से ही करवाए जाने की मांग की गई| लेखपालों ने जोरदार नारेबाजी कर एकता का परिचय देते हुए घोषणा की कि जब तक उनकी सभी मांगें नहीं मानी जायेंगीं तब तक हड़ताल चलेगी|
धरना कार्यक्रम में लेखपाल संजय प्रताप सिंह, महेश्वर सिंह, प्रमोद शुक्ला, प्रमोद सिंह, रामबाबू, अशोक त्रिपाठी, सर्वेश अंबेडकर आदि जिले भर के लेखपाल मौजूद रहे|