श्रीकृष्ण व राधा के स्वरूपों ने मोहा सभी का मन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गुरुवार को सरस्वती शिशु मंदिर उ०मा० विद्यालय सेनापति में श्री राधा-कृष्ण स्वरूप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 68 भैया बहिनों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय का विशाल कक्ष “राधे राधे रहो चले आयेंगे बिहारी’ की ध्वनि से गूँज उठा। “आरती कुंज बिहारी की गिरधर कृष्ण मुरारी की’ प्रस्तुति ने वातावरण को कृष्णामय बना दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शुक्ल ने अतिथियों का परिचय कराया । राधा व कृष्ण के रूप में प्रतिभागियों को बैठाया गया था। निर्णय के आधार हेतु प्रतिभागियों को नम्बर लगा हुआ टोकन लगाया गया था। कार्यक्रम अध्यक्षता श्रवण कुमार पाण्डेय (सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य ने की। मुख्य अतिथि के रूप में विश्वम्भर दयाल मिश्रा (सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य ) उपस्थित रहे। इसके साथ अतिथि के रूप में सरिता द्विवेदी, प्रमोद वाजपेयी, ज्योति प्रकाश वाजपेयी, प्रवीण दुबे उपस्थित रहे। निर्णायक मण्डल ने घंटों परिश्रम करने के बाद राधा ग्रुप में प्रथम स्थान – आन्या दीक्षित व अवनी दुबे, द्वितीय स्थान- शिवाशी तृतीय स्थान वर्तिका तिवारी व आराध्या ने प्राप्त किया। कृष्ण ग्रुप में प्रथम स्थान प्रिन्स वाजपेयी, द्वितीय स्थान कार्तिक सक्सेना, अभिनव शुक्ला, विनायक पाण्डेय तृतीय स्थान विनायक ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय व्यवस्थापक संजीव चौहान, उपप्रबंधक सुधाकर चतुर्वेदी, रागिनी मिश्रा आदि रहे| संगीताचार्य आचार्य सर्वेश कुमार शुक्ल ने भक्ति गीतों से सभी का मनमोह लिया| संचालन रामानंद पाण्डेय ने किया।