फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को जनपद की समस्त तहसीलों में कृषि विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कराते हुए छापे हेतु कार्यवाही की गयी| जिसमे 28 कीटनाशक दुकानों पर छापेमारी की गयी| जिसमे चार दुकानों के लाइसेंस निलंबित किये गये|
छापेमारी के दौरान ओम शिव खाद एवं बीज भण्डार मुरहास कन्हैया- जाँच के समय समुचित अभिलेख नहीं दिखाये गये, सरोज बीज भण्डार मुरहास कन्हैया- निरीक्षण के समय दुकान बंद करके गायब हो गये, लक्ष्मी बीज भण्डार जैदपुर निरीक्षण के समय दुकान बंद करके गायब हो गये, मृत्युजय बीज भण्डार जैदपुर में निरीक्षण के समय दुकान खुली थी लेकिन विक्रेता गायब थे| चारों दुकानों के लाइसेंस निलंबित किये गये| जिला कृषि रक्षा अधिकारी बीके सिंह नें बताया कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए छापे की कार्यवाही आगे जारी रहेगी, स्टॉक तथा बिक्री रजिस्टर जो जिला कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा प्रमाणित कर विक्रेताओं को दिया जाता है, सभी प्रतिष्ठानों पर रखना अनिवार्य है, साथ ही विक्रेता अपने प्रतिष्ठान में उन्ही रसायनों को रख कर बिक्री करें जिसकी अनुमति उनके लाइसेंस में अंकित है।