फर्रुखाबाद: रविवार को अवैध कब्जेदारों के हमले के कारण पट्टा आवंटन का कार्य शनिवार को अपूर्ण रह गया था| रविवार को एसडीएम सदर अनिल ढींगरा ने कड़ी सुरक्षा के बीच लाभार्थियों को पाटते की भूमि पर कब्जा दिलाया।
विदित है कि शनिवार को पट्टा पर कब्जा करने को लेकर पूर्व से भूमि पर काबिज दबंगों ने कब्ज़ा लेने गए दलित पट्टेदारों की धुनाई कर दी थी। रविवार को प्रात:काल फतेहगढ़ में डीएम आवास के नीचे की ओर कटरी में एसडीएम सदर अनिल ढींगरा, तहसीलदार सदर इस्लाम मोहम्मद, क्षेत्राधिकारी नगर डीके सिसौदिया, शहर कोतवाल विजय बहादुर पुलिस बल के साथ कटरी पहुंच गये। कानूनगो एवं लेखपाल ने भूमि की पैमाइश कर दूसरे दिन लाभार्थियों को कब्जा दिलाया। किसी भी विवाद से निबटने के लिए रविवार को पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी। पूर्व से भूमि पर काबिज सामने नजर नहीं आये। पट्टा लेने वाले लाभार्थी सुबह से ही कटरी में पहुंच गये थे। सोता बहादुरपुर के प्रधान जमील अहमद अपने निजी शस्त्र लाइसेंस धारकों के साथ मौके पर डटे रहे।