शहर से लेकर गांव तक मना आजादी का जश्न

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को जिले भर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, संस्थानों, राजनितक दलों के कार्यालयों, स्कूलों में ध्वजारोहण व राष्ट्रगान हुआ। छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन प्रस्तुतियों से जमकर धमाल मचाया। क्रांतिकारियों का वेश धारण कर बच्चों ने मन मोह लिया। बच्चों में स्वतंत्रता दिवस के पर्व को लेकर गजब का उत्साह दिखा। वक्ताओं ने शहीद देशभक्तों को श्रद्धांजलि दी। उन्हें नमन करते हुए आजादी के मायने बताए।
फतेहगढ़ के याकूतगंज स्थित एसबी पब्लिक स्कूल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया| विद्यालय के चेयरमैन विवेकयादव ने स्नेहा यादव के साथ मिलकर झंडारोहण किया उसके बाद बच्चो ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये| मशहूर जादूगर गोगा ने अपने जादू से सभी छात्रों और समस्त अभिभावकों का भी दिल जीत लिया| विद्यालय चेयरमैन विवेक यादव ने कहा कि हमारा देश 75 वां अमृत महोत्सव मना रहा है और सभी जातियों धर्म को एक सूत्र में रह करके देश के विकास को और देश की संभावनाओं को आगे बढ़ाना है इस अवसर पर सोनी गौतम,रुचि ,प्रांशी, काजोल ,कौशलेंद्र ,जसवंत, अवनीश दीक्षित आदि रहे।
स्वामी विवेकानंद कॉलेज आफ नर्सिंग कैंपस में आजादी के अमृत महोत्सव औऱ स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम बडी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान वृक्षारोपण भी किया गया । संस्था के संरक्षक जानकी प्रसाद शाक्य द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा साथ मे संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार अग्निहोत्री, प्रवंधक अनुराग दुबे, डायरेक्टर डॉ. सचिन दुबे नें प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक मिश्रा व ऋषभ शुक्ला आदि रहे।
स्वतंत्रता दिवस पर किया रक्तदान
आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर सामाजिक संस्था कर्तव्य के द्वारा स्वराज कुटीर में स्वर्गीय लालमणि गुप्ता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की स्मृति में एकम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया| जिसमें कुल 85 लोगों ने रक्तदान किया| रक्तदान शिविर में फर्रुखाबाद विकास मंच के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया| इसके अलावा समर्पण संस्था से जुड़ी महिलाओं ने भी रक्तदान करने में अपनी भूमिका अदा की| संस्था के अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने कहा कि आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी की भी जिंदगी को बचा सकता है| फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति को खुद में संतुष्टि मिलती है| रक्तदान शिविर के समापन पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने रक्तदान करनें वालों का हौंसला बढ़ाया| रक्तदान शिविर में समाजसेवी मोहन अग्रवाल, प्रिंस शुक्ला, कोमल पांडेय, श्याम सुंदर गुप्ता, धर्मेंद्र कनौजिया सभासद, ,राहुल जैन, विकास जैन, मोहित खन्ना व रवि तिवारी आदि रहे|
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तत्वावधान में 75वॉ आजादी का अमृत महोत्सव डीएसबीडी पब्लिक स्कूल में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता बदले सिंह चौहान, अतिथि दिनेश तोमर, हरिभान सिंह, जिलाध्यक्ष मंथन ठाकुर, हिंदू महासभा युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, विभोर सोमवंशी ने ध्वजारोहण व मां करणी का पूजन एवं सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बदले चौहान ने बताया कि देश का युवा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के इतिहास को पढ़े,उनकी जीवन शैली को अपने में ढालने का प्रयास करे। युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने बताया कि हम सबको जाति भावना से दूर रहकर अपने आप को व समस्त देशवासियों को हिंदू के रूप में प्रदर्शित करना चाहिए। जिलाध्यक्ष मंथन ठाकुर ने सभी का धन्यवाद दिया| कार्यक्रम का सफल संचालन विभोर सोमवंशी ने किया। आशीष तोमर, रामरहीश कुशवाहा,सूरज चंदेल,रोहित चंदेल,रामजी अग्निहोत्री,सचिन कुशवाहा,सौरभ मिश्रा,निभाय मिश्रा,शिवम मिश्रा,अमित यादव,आदित्य,अधिवक्ता अखिलेश आदि रहे।
निकाली वंदे मातरम यात्रा
15 अगस्त आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ऐतिहासिक पंडा बाग मंदिर से वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वास गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य मिश्रा ने झंडी दिखाई यात्रा की अगुवाई की| वंदे मातरम यात्रा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता विश्वास गुप्ता ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पूरा देश आज हर्ष और उल्लास के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, हर घर में तिरंगा लहरा रहा है, हर प्रतिष्ठान में तिरंगा लहरा रहा है| प्रधानमंत्री की सोच दूरदर्शी सोच है| धीरज गुप्ता, ईशु गुप्ता, जितेंद्र अग्रवाल, नीरज गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, कल्लू गुप्ता, अर्जुन, कश्यप रवि अग्रवाल, मनीष मिश्रा, बबलू शर्मा, जितेंद्र गुप्ता राकेश गुप्ता मोहित सक्सेना बिल्लू श्रीवास्तव, राजेश यादव ,रवि सक्सेना, प्रवेश यादव, मनोज गुप्ता आदि उपस्थित रहे|
यूपीएमएसआरए ने भी झंडे को दी सलामी
यूपीएमएसआरए ने भी झंडा रोहण कर सलामी दी| सभी नें देश प्रेम की भावना के साथ अपने कार्य को करते हुए भारत को आगे ले जानें का संकल्प किया|
सीपी स्कूल में हुए रंगारंग कार्यक्रम
सीपी इंटरनेशनल स्कूल फर्रुखाबाद में आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त को धूमधाम के साथ मनाया गया| जिसमे मुख्य अतिथि बीजेपी जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता व ईश्वरीय ब्रम्हाकुमारी विश्वविद्यालय ने ध्वजा रोहण किया| सीपी विद्यालय समूह की प्रबंध संचालिका ज्योत्सना अग्रवाल एवं उपनिदेशिका अंजू राजे नें सभी का स्वागत किया| बच्चों नें रंगारंग कार्यक्रम प्र्स्तुत किये| निर्देशिका डॉ० मिथिलेश अग्रवाल ने अपने सन्देश में बताया कि विद्यालय में अभी तक परीक्षाएं चलती रही फिर भी बच्चों ने थोड़े ही समय में इतनी अच्छी तैयारी कर शानदार प्रदर्शन किया है।
आल सेंटस पब्लिक स्कूल में बच्चो ने मंच पर मचाया धमाल
15 अगस्त के अवसर पर आल सेंटस पब्लिक स्कूल बजरिया में छात्रों नें मंच पर धमाल मचाया| छात्रों नें मेरा रंग दे बसंती चोला, यह देश है वीर जवानों का, ऐ वतन आदि देश भक्ति के गीत गाकर दर्शकों को ताली बजानें पर मजबूर क दिया| प्रधानाचार्य तमन्ना दुबे नें कहा कि हम सभी को तिरंगे का सम्मान करते हुए देश प्रेम को अपने भीतर जिंदा रखना चाहिए| प्रबन्धक पियूष दुबे नें कहा कि आजादी के पर्व से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि संघर्ष को मुकाम जरूर मिलता है।इस दौरान विद्यालय के अध्यापक अनुराधा, प्रियंका, दीक्षा, दिव्यांशी , शिवओम, हिमांशु, लाल सिंह व मीना आदि रहे|
एमडीएस पब्लिक स्कूल में हुआ कार्यक्रम
एमडीएस पब्लिक स्कूल रमन्ना गुलजार बाग में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे प्रबन्धक अशोक मिश्रा ने झंडारोहण कर छात्रों को सम्बोधित किया| बच्चो नें सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये|