मायके जा रही बाइक सबार महिला की मौत, पति-बेटी घायल

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती रात रक्षाबंधन पर पति व बेटी के साथ बाइक से मायके जा रही महिला मार्ग दुर्घटना में घायल हो गयी| दम्पति व उसकी बेटी को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| जहाँ महिला को मृत घोषित कर दिया गया |
पड़ोसी जनपद शाहजहाँपुर के जलालाबाद पतलेरा निवासी 28 वर्षीय रागिनी अपने पति मिथिलेश व मासूम बेटी अनुष्का के साथ बाइक से बीती रात अपने मायके फर्रुखाबाद के मझोला आ रही थी| || नवाबगंज पुल के निकट अचानक मिथिलेश की बाइक खड्ड में चली गयी| जिससे रागिनी, उसका पति मिथिलेश व बेटी अनुष्का बुरी तरह घायल हो गये| जब वह मायके नही पंहुची तो परिजनों नें तलाश शुरू की| जिसके बाद तीनो नवाबगंज पुल के निकट खड्ड में घायल मिले| तीनो को लोहिया अस्पताल लाया गया| जहाँ चिकित्सक नें रागिनी को मृत घोषित कर दिया|