राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत कर रहा ‘हर घर तिंरगा’

FARRUKHABAD NEWS

फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को डीएन डिग्री कॉलेज फतेहगढ़ के शारदा सभागार में दीप प्रज्वलित कर एवं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में ‘हर घर तिरंगा’ एवं स्वतंत्रता सप्ताह कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम मेें जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाठं के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम पूरे देश में गरिमामय ढंग से मनाया जा रहा है। प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करने एवं हमारे देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने व उनके प्रति सम्मान का भाव जगाने के उद्देश्य से पूरे देश में स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ प्रगतिशील भारत की आजादी के 75 साल और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल है 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक सभी अपने ऑफिस और घरों पर तिरंगा लगाएं। बीजेपी जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य आदि ने विचार रखे| अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, ईओ रविन्द्र कुमार आदि रहे|