फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सरस्वती शिशु मंदिर श्यामनगर में मंगलवार को दादा दादी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने अपने दादा दादी, नाना-नानी की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया।
दादा दादी सम्मेलन के दौरान मुख्य अतिथि जयन्त कुमार दीक्षित (सेवानिवृत सीडीओ बरेली) व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीप्रकाश वर्मा (व्यवसायी) ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीनारायण ने सभी का परिचय कराया| कुछ अभिभावको ने अपनी प्राचीन भारतीय संस्कृति को अपनाने के लिए प्रेरित किया, जिससे हम लोग अलग होते जा रहे है। हम सभी लोग अपने बच्चों को अपने आदर्श महापुरुषों के पदचिन्हो पर चलने के लिए संकल्पित करें। बताया कि जिस परिवार के लोगों पर बुजुर्गाें का आशीर्वाद रहता है उनके पास कोई संकट नहीं आता है। सभी ने बच्चों को दादा दादी का आदर करने के साथ उनके सभी कार्यों में हाथ बंटाने का परामर्श दिया। मुख्य अतिथि ने कहा कि हम सभी अधिक से अधिक समय अपने बच्चों के साथ व्यतीत करें तथा उन्हें अपने पूर्वजों के कुछ संस्कार भी दे क्योंकि यही बच्चें देश का भविष्य है। परिवार के मूल आधार दादा-दादी ,नाना-नानी को सम्मान दें । आज के समाज का युवा पीढ़ी उनके अनुभव से लाभान्वित हो ,बुजुर्ग वटवृक्ष की जड़े जैसे है। इनको सजो कर रखना एवं आदर करना होगा तभी निश्चित रूप से समाज में परिवर्तन आएगा। कार्यक्रम का संचालन चन्दन लाल मिश्र ने किया। सुशील कुमार ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आचार्य अजय मिश्र, इन्द्रवीर, धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी, ओमेन्द्र, जितेन्द्र यादव, दीपक, आदित्य, संदीप, विजय, रतन, अशोक, राजेन्द्र व जितेन्द्र परिहार , सर्वेश पाल, रामानुज अग्निहोत्री आदि रहे|