फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला जेल में निरुद्ध बंदी की हालत खराब बताकर उसकी बहन से ऑन लाइन हजारों रूपये ले लिये गये| महिला देर शाम जिला जेल पंहुची तो पता चला उसका बंदी बिल्कुल ठीक है और उसके साथ धोखाधड़ी हुई है| महिला की फोन से बंदी से वार्ता करायी गयी|
दरअसल थाना मऊदवाजा के मोहल्ला भीकमपुरा निवासी अरशद उर्फ टिंकू बीते डेढ़ साल से जिला जेल की बैरक नम्बर 5 में निरुद्ध है| बुधवार शाम उसकी बहन करिश्मा के पास फोन आया कि बंदी अरशद गिर गया है उसके सिर में 6 टांके आये है उसको खून चढ़ना है जिसके लिये पैसे चाहिए| हालत खराब की सुनकर अरशद की बहन नें उस नम्बर पर 54030 रूपये डाल दिये| कुछ देर बाद पैसे मांगने वाला नम्बर बंद हो गया| शक होनें पर करिश्मा नें शाम लगभग 7 बजे जिला जेल जाकर सम्पर्क किया तो जेल अधिकारियों नें उसकी बात फोन से करायी| जिसके बाद बंदी के खून चढ़ानें का मामला फर्जी निकला| जिला जेल के कारापाल अखिलेश कुमार नें बताया कि महिला को बंदी से फोन पर वार्ता करा दी गयी| जेल के किसी व्यक्ति नें पैसे की मांग नही की| कुछ बाहरी लोग सक्रिय है जो इस तरह का कृत्य कर लोगों के रूपये ठगने का कार्य कर रहें है| बंदी अरशद स्वास्थ्य है|
304बी 21 फरवरी 2021