फायरिंग मामले में ‘निशानेंबाज’ सहित 9 गिरफ्तार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर/राजेपुर संवाददाता) बीते दिन कोटे की जाँच होनें के दौरान पूर्ति निरीक्षक के सामने की फायरिंग हो गयी थी| जिसमे पुलिस नें दोनों तरफ से 53 लोगों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर निशानेबाज खिलाड़ी सहित 9 को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिये चालान कर दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम खुशाली नगला निवासी कोटेदार यादवेन्द्र सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह यादव नें एफआईआर दर्ज करायी| जिसमे कहा कि कोटे की जाँच करनें पूर्ति निरीक्षक नेहा गुप्ता आयीं हुई थी| उसी दौरान ग्राम कुम्हरौर के प्रधान पति आनन्द विक्रम सिंह बिट्टू परमार अपने भाई पुष्पेन्द्र विक्रम सिंह उर्फ टीटू व आरेंद्र विक्रम सिंह उर्फ नीटू व 15-20 अज्ञात लोग आ गये| आरोपी असलहों से लैस होकर आये और गाली-गलौज करनें लगे| और उसके पिता पूर्व प्रधान सुरेन्द्र सिंह को मारनें की धमकी दी|इसी दौरान उनके साथ रामशंकर उर्फ अल्लू पुत्र गंगा सिंह व राजवीर पुत्र तेजराम, संतोष पुत्र
ओम, बृजेश पुत्र जागेश्वर ने अचानक हमला कर दिया| पथराव करनें लगे| उसी दौरान आनन्द विक्रम नें अचानक अपनी लाइसेंसी राइफल से जान से मारनें की नियत से कई राउंड फायर किये| वहीं दूसरे पक्ष से प्रधानपति व निशानें बाज खिलाड़ी आनन्द विक्रम सिंह ने पूर्व सपा विधान सभा अध्यक्ष सुरेद्र यादव, उनके पुत्र उमेन्द्र (कोटेदार), यादवेन्द्र व राम निवास के पुत्र शिवप्रताप, रामनिवास, शिवलाल उर्फ सोनू व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे उन्होंने जालेवा फायरिंग के आरोप लगाये|
दोनों पक्षों से 9 को किया गिरफ्तार
घटना में पुलिस नें जबाबी मुकदमा दर्ज कर निशानेंबाज आनन्द विक्रम सिंह उर्फ बिट्टू परमार, बृजेश पुत्र जागेश्वर निवासी पंचम नगला, रामवीर मिश्रा, छविरा व दूसरे पक्ष से यादवेन्द्र, सुरेन्द्र, शिववीर, देवेन्द्र यादव, सुरेन्द्र यादव को गिरफतार किया गया| मौके से पुलिस नें एक फारचूनर कार, एक 315 बोर रायफल व 16 जिंदा कारतूस, 3 खोखा 315 बोर, एक बंदूक 12 बोर डबल बैरग व 37 जिंदा कारतूस बरामद किये|
निशानेबाज प्रधान पति पर दर्ज है आधा दर्जन मुकदमें
निशाने बाज आनन्द विक्रम पर 2004 में हत्या के प्रयास का मुकदमा व 2009 में फिर कोतवाली फर्रुखाबाद में हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत हुआ| इसके साथ ही 2017 में फिर कोतवाली फतेहगढ़ में हत्या के प्रयास का मुकदमा आनन्द विक्रम पर दर्ज किया गया| कुल मिलाकर निशानें बाज बिट्टू परमार पर कुल आधा दर्जन मामले दर्ज हैं|