फर्रुखाबादः शनिवार को डीएम आवास के पीछे स्थित गरैयाखारे की गंगा कटरी की भूमि पर पट्टेदारो को कब्जा दिलाने के लिये भूमि की पैमाइश के दौरान ही इस भूमि पर अवैध रूप से काबिज चले आरहे ग्वालटोली के लोगों ने एक राय होकर हमला बोल दिया। विरोध करने पर मारपीट भी की जिसमें लगभग आधा दर्जन महिलाये घायल हो गयीं है। जाति विशेष से संबंधित हमलावरों ने पट्टा लाभार्थियों को जाति सूचक गालियां भी दीं। बाद में पहुंचे एसडीएम सदर व सीओ मोहम्मदाबाद ने लाभार्थियों को कोतवाली में बुलाकर उनकी ओर से एफआईआर दर्ज करायी। जिलाधिकारी ने हमलावरों के विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्वाई किये जाने की घोषणा की है। पट्टा भूमि पैमाइश व कब्जा दिलाने की कार्रवाई रविवार को प्रातः फिर प्रारंभ होगी।
*आरोपियों पर गैंगेस्टर लगाने के निर्देश
**रविवार को दोबारा शुरू होगी पैमाइश
……….……….विदित है कि ग्राम सोता बहादुरपुर की लगभग 80 एकड़ भूमि का जिलाधिकारी के निर्देश पर 99 भूमिहीनों को पट्टा कर दिया गया था। इसमें 70 अनुसूचित जाति के व शेष 29 पिछड़ा वर्ग से संबंधित लाभार्थी हैं। विगत माह भी इस भूमि पर पट्टेदारों को कब्जा दिलाने का प्रयास किया गया था। तब फसल खड़ी होने की बात कह कर मामला टाल दिया गया था। शनिवार को राजस्व अधिकारी व लेखपाल एक बार फिर लाभार्थियों के पट्टे की पैमाइश व कब्जा दखल की कार्रवाई के लिये मौके पर पहुंचे। लगभग एक दर्जन पट्टों की ही पैमाइश हो पायी थी, कि स्थानीय अवैध कब्जे दारों ने एक जुट होकर हमला बोल दिया। जिससे भगदड़ मच गयी। मारपीट के दौरान लगभग आधा दर्जन महिलायें घायल हो गयीं जिनका बाद में लोहिया अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। हमलावरों ने पट्टा लाभार्थियों को जाति सूचक गालियों के अतिरिक्त धमकियां भी दी। मौके से भागे लाभार्थियों ने कलक्ट्रेट पहुंच कर व्यथा सुनाई तो एसडीएम सदर अनिल ढीगरा व सीओ मोहम्मदाबाद विनोद कुमार ने कोतवाली पहुंच कर घायल महिला गीता देवी पत्नी सुनील कुमार की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर गुड्डू, रणक्षोर, विनोद, पवन व गोविंद के अतिरिक्त दस अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध दलित उत्पीड़न व अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज करायी है।
……….जिलाधिकारी रिग्जन सैम्फेल ने बताया कि पट्टेदारों को कब्जा दिलाये जाने के दौरान हमला करने वालों के विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि रविवार को कब्जा दिलाने की कार्रवाई की जायेगी। इसके आवश्यक पुलिस बल व पीएसी की व्यवस्था के लिये पुलिस अधीक्षक को निर्देश दे दिये गये हैं।