छात्रसंख्या की कमी पर दो शिक्षिकाओं का बढ़पुर से ट्रांसफर

Uncategorized

फर्रुखाबादः विद्यालय में छात्र संख्या कम होने के आधार पर बीएसए ने दो शिक्षिकाओं का विकास खंड बढ़पुर से कमालगंज के लिये स्थानांतरण कर दिया है। तीन अन्य अध्यापकों की व्यक्तिगत पत्रावलियं डीए ने तलब कर ली हैं।

विदित है कि विगत 13 अप्रैल को जिलाधिकारी रिग्जिन सैम्फेल ने विकास खंड बढ़पुर के महरूपुर सहजू मे विद्यालयों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय महरुपुर सहजू में मात्र एक दर्जन छात्र ही उपस्थित पाये गये थे। जबकि यहां पर एक प्रधानाध्यापक के अतिरिक्त चार सहायक अध्यापक तैनात हैं। डीएम ने यहां से दो अध्यापकों को हटाने के निर्देश दिये थे। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. कौशल किशोर ने यहां दो शिक्षिकोओं मीरा कटियार और चंद्रवती का स्थानांतरण ब्लक कमालगंज के लिये कर दिया है। इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय महरूपुर सहजू के तीन अध्यापकों निसार खां, गीता चौहान व पद्मा के अवकाश काफी अधिक देख कर उनकी सेवा पुस्तिका सत्यापन के लिये तलब की थी। सेवा पुस्तिकायें डीएम को भेज दी गयी हैं।