दरोगा को महंगी पड़ी अपराधी से सांठ-गाँठ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना राजेपुर के सब इंस्पेक्टर ईनाम सिंह को अपराधी से सांठ-गाँठ करना काफी महँगा पड़ा| पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने दरोगा ईनाम सिंह को अपराधी से सांठ-गाँठ करने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया|

दरोगा ईनाम सिंह ने बीते दिनों चोरी के मुकद्दमे में प्रकाश में आये जनपद एटा थाना जैथरा के ग्राम हनुमंता निवासी राजपाल सिंह उर्फ़ राजू ठाकुर को गिरफ्तार किया और थानाध्यक्ष को इस बात की जानकारी न देकर बिना चोरी का माल बरामद कर उसका चालान कर दिया|

दरोगा ईनाम सिंह ने बताया कि फर्रुखाबाद के मोहल्ला नित्गंजा निवासी अशोक कुमार के रिचार्ज कूपन व मोबाइल सिम का झोला गायब करने के मामले में राजू को पकड़ा था|