मुकदमा वापस ना लेनें पर दलित को कार से कुचलने की धमकी

CRIME FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीते दिनों दलित युवक के सिर पर चौराहा बनाने के मामले में फंसे प्रधान पति ने शिकायत कर्ता दलित युवक पर मुकदमा वापस करनें का दबाब बनाया| जब पीड़ित राजी नही हुआ तो जनाब नें उसे गाड़ी से कुचलने की धमकी दे डाली| पुलिस ने प्रधान व उसके पति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है|
दरअसल कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी दलित युवक के सिर पर परमानन्द पुत्र रामशरण व उनके भतीजे विवेक व विजय व सुमित पुत्र ब्रह्मानन्द निवासी निसाई नें चौराहा बनाया| जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ| जिसमे आरोपी प्रधान पति सतेन्द्र सिंह कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा था| पुलिस ने मामला गर्म होनें पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था| लेकिन इसके बाद भी आरोपी प्रधान पति मै कम नही हुई और उसने 12 जून को रात 9 बजे पीड़ित युवक के पासप्रधान गीता देवी नें फोन किया और मुकदमा वापस लेनें का दबाब बनाया| जब मना किया तो उनके पति सतेन्द्र राठौर नें गाली-गलौज कर कार से कुचलने की धमकी दी| पीड़ित ने आशंका जाहिर करते हुए कहा की उनके साथ कोई घटना घटती है तो आरोपी जिम्मेदार होंगे| जाँच सीओ राजवीर सिंह गौर को दी गयी है|