दूसरे विश्वयुद्ध में यूरोप को बुरी तरह बर्बाद करने वाले जर्मनी के तानाशाह अडोल्फ हिटलर और अल कायदा के मुखिया ओसामा बिन लादेन के बीच सिर्फ यही समानता नहीं है कि दोनों ने मानवता के विनाश के लिए खूंखार कदम उठाए बल्कि एक और समानता यह भी हो गई है कि दोनों ही 1 मई को मारे गए।
दूसरे विश्वयुद्ध में …जर्मनी की हार के बाद तानाशाह हिटलर ने खुदकुशी कर ली थी। हिटलर के मारे जाने की खबर 1 मई 1945 को आई थी। कहा जाता है कि हिटलर ने 30 अप्रैल 1945 को खुदकुशी कर ली थी।
वहीं ओसामा बिन लादेन को अमेरिका की सेना ने पाकिस्तान के एबटाबाद में एक मई को मार गिराया। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा ने व्हाइट हाउस से स्थानीय समयानुसार रात करीब 11.30 बजे ओसामा बिन लादेन के मारे जाने की घोषणा की।