डीआईजी ने जेल में सुनी बंदियों की समस्याएं

CRIME

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार कानपुर परीक्षेत्र कानपुर ने सेन्ट्रल जेल का निरीक्षण कर बंदियों की समस्याओं को परखा और अवश्यक दिशा निर्देश दिये|
डीआईजी कारागार रवि शंकर छवि ने निरीक्षण के दौरान कारागार के बंदियों के शिकायती मामलों की जाँच के साथ ही अभिलेखों का परीक्षण एवं बंदियों के बयान भी लिये| उन्होंने जेल की पाकशाला का निरीक्षण कर भोजन कि गुणवत्ता को परखा| इसके साथ ही उन्होंने बन्दियो को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली|
जिला कारागार बबाल के सबाल पर कन्नी काट गये डीआईजी
डीआईजी कारागार रवि शंकर छवि से फोन पर सबाल किया गया की जिला जेल में विगत 7 नबम्बर 2021 को बबाल हुआ था| जिसमे गोली लगनें से बंदी शिवम की मौत हो गयी थी| जेल में भीतर एक तमंचा भी मिला था| यह बात खुद डीजी ने स्वीकार की थी| लेकिन तमंचा मिलने के मामले में विभागीय कार्यवाही आज तक नही हुई| डीआईजी नें सबाल के जबाब पर चुप्पी साध ली|