बाइकर्स गिरोह के चक्रव्यूह में फंस गया था लवी

Uncategorized

मामा भी बाल-बाल बचे
फर्रुखाबाद: युवक लवी बाइकर्स गिरोह के चक्रव्यूह में बुरी तरह फंस गया था| वह चाहकर भी अपनी जान को बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं कर सका|

लवी की ह्त्या के लिए योजना वद्ध तरीके से ठोस रणनीति बनायी गयी थी| करीब एक दर्जन हमलावर शस्त्रों से लैस होकर ५ बाइकों से सरस्वती भवन के सामने पहुंचे| हमलावरों का सौभाग्य था कि उन्हें लवी सड़क पर ही खड़ा मिल गया, जन्होने चारों तरफ से लवी को घेर लिया और उसे २ युवकों ने पकड़ लिया था बाइक पर बिठाकर ले जाने की प्रयास करने लगे| जाने का विरोध करने पर लवी के ऊपर गोली चलाई गईं| एक गोली सर में तथा दूसरी गोली पेट में लगने के बावजूद भी सर में तमंचे की बटें मारी गईं|

मामा मुनन्नी जब भांजे को बचाने गए तो हमलावरों ने उनके ऊपर भी फायर कर दिया जिससे वह बाल-बाल बच गए| कोई विरोध न होने के कारण हमलावर आराम से चले गए|

मौके पर एक नीले रंग की हवाई चप्पल पड़ी देखी गयी हो सकता है कि चप्पल किसी हमलावर व भागते हुए किसी राहगीर की हो| मुनन्नी ने एसपी को बताया कि ५ बाइकों से १२ लोग आये थे जिनके पास तमंचे थे जब मै लवी को बचाने गया तो मेरे ऊपर भी गोली चलाई गयी|