फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) होली का पर्व नजदीक आते ही बाजार सज गए हैं। बाजारों में दुकानों पर गुलाल और पिचकारी के साथ अन्य सामानों की खरीदारी के लिए भीड़ लगी है। इस बार व्यापारी होली पर अच्छे कारोबार की उम्मीद जता रहे हैं।नगर के नेहरु रोड़, घुमना बाजार, लिंजीगंज थोक बाजार, रेलवे रोड़, फतेहगढ़, भोलेपुर, कोतवाली मार्ग आदि जगह मुख्य रूप से बाजार पर होली का रंग नजर आनें लगा है| खानें-पीने का सामान हो या फिर पिचकारी, रंग व गुलाल सभी सड़कों के किनारें दुकानों पर नजर आने लगे है| होली का त्यौहार 17 व 18 मार्च को है| जिले में होली का पर्व 17 व 18 मार्च को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। होली के रंग में बाजार भी रंगे हुए नजर आने लगे हैं। बाजार में रंग बिरंगे गुलाल और पिचकारी के अलावा गुजियां के हार और मेवा से दुकानें सजी हुई हैं। बच्चे अभी से होली के मूड में आ गए हैं। दुकानदारों को इस बार बेहतर व्यापार की उम्मीद है| शहर के पापड़ों के विक्रेता सोनू शुक्ला बताया कि मूंग उर्द के पापड़ 200 से 240 रुपये किलो, बनारसी आलू का पापड़ 280 रुपये किलो, साबूदाना पापड़ का पैकेट 20 रुपये, मिक्स कचरी 60 और 80 रुपये किलो, विंगों 3डी 100 से 120 रुपये किलो है|