फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) थाना नवाबगंज क्षेत्र इन दिनों चोरों के आतंक से कराह रहा है| पुलिस चोरी की हो रही ताबड़तोड़ घटनाओं पर लगाम लगानें के लिए नाकाफी साबित हो रही है| पुलिस की साख पर जब बट्टा लगता दिखा तो उसे अब ग्रामसुरक्षा समिति की याद आयी| ग्राम सुरक्षा समिति के लोगों को बुलाकर उन्हें जागरूक होनें का पाठ पुलिस नें पढाया|
दरअसल ग्राम सुरक्षा समितियों के गठन के पीछे शासन की मंशा यह थी कि गांवों में सुरक्षा समितियों के होने से अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी। गांवों में होने वाली हरेक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को मिलेगी। इससे जहां एक तरफ पुलिस का गांव-गांव में अपना नेटवर्क रहेगा, वहीं पुलिस अपराधियों पर समय रहते हुए कार्रवाई कर सकेगी। लेकिन यह सब कागजी बातें ही साबित हुई|
थाना नवाबगंज क्षेत्र के जब चोरी की घटनायें बढ़ी तो पुलिस को ग्राम सुरक्षा समिति की सुध आयी| सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह गौर ने थानें में बैठक कर ग्राम सुरक्षा समिति को सक्रिय किया| उन्होंने अपराध से पहले अपराध रोंकने के गुर बताये | ग्राम प्रधान और चौकीदारों के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण लोगों के साथ बैठक सम्पन्न हुई| उन्होंने सभी से आवाहन किया की वह सक्रिय रहे ताकि अपराध होनें से पहले की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके|
सीओ मोहम्मदाबाद ने जेएनआई को बताया कि ग्राम सुरक्षा समिति को सक्रिय किया गया है| जिसमें उन्हें अपनी और अपनी सम्पत्ति की सुरक्षा के विषय में भी जागरूक किया गया है| ग्राम सुरक्षा समिति के जागरूक होनें से अपराधों पर लगाम लगेगा और आम जन सुरक्षा का अहसास करेगा| वहीं अब पुलिस गस्त तेज कर दी गयी है|