फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मौनी अमावस्या पर्व पर गंगा स्नानार्थियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस नें रूट डायवर्जन की व्यवस्था की है|माध्य रात से यह व्यवस्था लागू होगी जो मंगलवार दोपहर तक जारी रहेगी|
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा जारी रूट चार्ट के अनुसार जनपद कन्नौज से कमालगंज होते हुए जनपद में प्रवेश करनें वाले सभी बड़े वाहनों को गुरसहायगंज से छिबरामऊ के लिए डायवर्ट किया गया है| इसी प्रकार छिबरामऊ से जनपद में प्रवेश करनें वाले सभी वाहनों को जहानगंज थानें के सामनें रोंका जायेगा|
जनपद मैनपुरी से आनें वाले सभी बड़े वाहनों को मोहम्मदाबाद चौकी महमदपुर व रोहिला तिराहे के पास खड़ा कराया जायेगा| जबकि जनपद एटा से जनपद में आने वाले बड़े वाहनों को अलीगंज सीमा, विरीहाईमपुर पतौरा-वेरिया तिराये पर रुकना होगा| जनपद शाहजहाँपुर से आनें वाले वाहनों को अल्लागंज व हुल्लापुर, इसी प्रकार जनपद हरदोई से आनें वाले वाहनों को रूपापुर व पाली में निर्धारित समय का इंतजार करना पड़ेगा|