फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शुक्रवार को संस्कार भारती के जनक पद्मश्री बाबा योगेंद्र का 99 वां जन्मदिवस 99 दीपक जलाकर जोगराज स्थित एशियन कंप्यूटर सेंटर पर धूमधाम के साथ मनाया गया|
प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र पांडे ने बताया कि बाबा योगेंद्र ने सदैव चरेवेति चरेवेति का मंत्र समाज एवं कलाकारों को दिया| वह आज भी 99 वर्ष की अवस्था में सदैव कलाकारों के चिंतन के साथ भ्रमण मे रहते हैं| अध्यक्ष दीपक रंजन सक्सेना ने कहा कि वह स्वभाव से बहुत सरल एवं अन्तरमन से उतने ही गंभीर है उनकी शैली बहुत ही गुढ़त्व है वह कब क्या कहते हैं हो सकता है कि उसका अर्थ काफी देर बाद समझ में आये| सचिव अरविन्द दीक्षित ने संचालन करते हुए कहा कि कलाकारों की चिंता रखना सभी का नाम याद रखना यह उनके विशाल व्यक्तित्व का उदाहरण है| रवीन्द्र भदौरिया, संजय गर्ग आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये| इस मौके पर आदेश दीक्षित, अखिलेश पांडेय, अर्पण शाक्य, निमिष टंडन, प्रीति तिवारी, हेमलता श्रीवास्तव, नेहा सक्सेना रिंकू पांडे, जितेन्द्र, अंशुल, सोनेलाल आदि लोग उपस्थित रहे।