फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां के स्वरूप शैलपुत्री की आराधना की गई। माता की आराधना के पर्व शारदीय नवरात्र की शुरुआत गुरुवार को हो गई। मंदिराें में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। घरों मेंं हवन हुआ। नवरात्र में श्रद्धालुओं ने माता की प्रतिमाएं स्थापित की हैं। श्रद्धालु भक्ति गीतों और ढोल की थाप पर नाचते-गाते प्रतिमाएं लेकर आए और उन्हें विधि-विधानपूर्वक स्थापित किया। फूलों और फलों की भी खरीदारी सुबह अच्छी हुई है।
शारदीय नवरात्र के पहले दिन मंदिरों व घरों में चौकी लगाकर घट स्थापित किए गए। अखंड ज्योति प्रज्जवलित की गई। दुर्गा सप्तशती का पाठ और हवन किया गया। शहर में स्थित माता के मंदिरों में नवरात्र के पहले दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। उन्हाेंने माता की पूजा-अर्चना की। बहुत से श्रद्धालुओं ने नौ दिन के व्रत धारण किए हैं। बढ़पुर शीतला माता मन्दिर, शहर के गुरुगाँव देवी, मठिया देवी आदि प्रमुख मंदिरों में माता की आराधना और दर्शन को श्रद्धालुओं की लाइन लगी रहीं।
सज गए पंडाल
नवरात्र में माता की आराधाना को शहर में जगह-जगह पंडाल सजाए गए हैं। मंदिरों, घरों, कालोनियों, मोहल्लों में माता की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। यहां गुरुवार सुबह विधि-विधानपूर्वक पूजन कर प्रतिमाएं स्थापित की गईं। आठ दिन तक यहां भक्तिमय माहौल रहेगा। माता के भजन गूंजेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।