फर्रुखाबाद:(दीपक-शुक्ला) केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ में बंदियों के लिए अब हाईटेक व्यवस्था की गयी है| जिससे अब बंदी अपने मन की बात मन भरकर परिजनों से कर सकेगें| जिसका सोमवार को विधिवत शुभारम्भ किया गया| जन्माष्टमी पर यह विशेष तोहफा पाकर बंदी खुश नजर आये|
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अचल प्रताप सिंह व उनकी धर्मपत्नी विनीता सिंह नें केन्द्रीय कारागार के सर्किल संख्या एक में स्मार्ट पीसीओ का शुभारम्भ किया| स्मार्ट पीसीओ का शुभारम्भ होनें से बंदियों में खुशी की लहर दौड़ गयी| जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के सामने ही बंदी संतोष यादव नें सबसे पहले अपने घर फोन किया| फोन रिसिब होते ही बंदी संतोष नें कहा ‘बिटिया हम तुम्हारे पापा बोल रहे है जेल से’ दूसरी तरफ से अपनी बेटी की आबाज सुनकर बंदी नें संतोष की साँस ली|
सेन्ट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक प्रमोद शुक्ला नें विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव को जानकारी देते हुए बताया कि बंदियों को एक स्मार्ट कार्ड जारी किया गया है| कार्ड में ही बंदी के रूपये डालें जायेंगे| बंदी एक रूपये प्रति मिनट कुल 5 मिनट तक अपने परिजनों से बात कर सकेंगे| रिसीवर में डम्बर डायल करनें की व्यवस्था नही है | केबल बंदी द्वारा दिये गये दो नम्बर फीड रहेंगे जो एस्मार्ट कार्ड लगाते ही सामने नजर आयेंगे| बंदी को रिसीवरमें लगे एक और दो नम्बर में से जिस बटन को दबाना होगा और वही नम्बर डायल हो जायेगा| जेल अधीक्षक नें बताया कि कुल 20 रिसीवर हर सर्किल में यह व्यवस्था की गयी है | बंदी जो बात करेंगे वह रिकार्ड भी की जायेगी| सचिव नें सर्किल के भोजनालय का भी निरीक्षण किया|
विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नें अचल प्रताप सिंह नें जेएनआई को बताया कि बंदियों का विधिक अधिकार है की वह अपने परिजनों से बात कर सकें| जेल में स्मार्ट पीसीओ खोले जाना सराहनीय कदम है| उन्होंने जेल अधिकारियों के द्वारा यह व्यवस्था लागू करनें के लिए सराहना की| उपकारापाल सुरजीत कुमार आदि रहे|