लंहगा व्यापारी के घर में लगी आग से लाखों का सामान राख

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) लंहगा व्यापारी के घर बीती रात शार्टसर्किट से आग लगनें से लाखों का सामान राख में तब्दील हो गया| व्यापारी नें मोहल्ले वालों की मदद से आग पर काबू पाया|
शहर के नौलक्खा में किराये के मकान में रहकर कासिम सिद्दकी पुत्र सलाउद्दीन लंहगा-चुन्नी का काम करता था| वह थाना शमसाबाद के ग्राम भकुशिया का मूल निवासी था| बीती रात लगभग 3 बजे शार्ट-सर्किट से आग लग गयी| जिससे उसके कमरे में रखे लंहगा-चुन्नी, एलसीडी टीवी के साथ ही अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया|
आग लगनें की जानकारी होनें पर ऊपरी मंजिल पर सो रहे कासिम की आँख खुली तो कमरे से लपटें निकल रहीं थी | कासिम ने आस-पड़ोस के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया| आग में कासिम का नकदी भी जली| कुल मिलाकर आग से लाखों का सामान जल गया|