फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पर्यावरण संरक्षण को लेकर आपके प्रिय न्यूज नेटवर्क जेएनआई द्वारा चलायी जा रही ‘सांसो के सारथी’ मुहीम रंग लानें लगी है| मुहीम का असर ग्रामीण क्षेत्रों में भी हो रहा है| जिसके चलते नवनिर्वाचित प्रधान नें अपने सदस्यों के साथ पौधारोपण कर जेएनआई को तस्वीर भेजी| प्रधान नें भविष्य में वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण करानें का संकल्प लिया|
विकास खंड बढ़पुर के ग्राम बसेली में आयोजित पहली बैठक के दौरान प्रधान पवन कुमार नें अपने ग्राम पंचायत सदस्यों और ग्रामीणों के साथ पीपल के पौधे का रोपण कर ग्रामीणों को पौधारोपण के लिए जागरूक किया| निर्वाचित प्रधान नें कहा कि जेएनआई न्यूज द्वारा चलायी जा रही ‘साँसों के सारथी’ मुहीम पर्यावरण संरक्षण को लेकर अहम भूमिका अदा कर रही है| लगातार हरियाली की कमी के चलते शुद्ध हवा और पानी की कमी होती जा रही है| मुहिम बहुत ही सराहनीय है। बरगद, पीपल, नीम, आदि वृक्ष हमें 24 घंटे ऑक्सीजन देते हैं। आगामी समय में ग्राम पंचायत बसेली में वृहद वृक्षारोपण करूंगा एवं पौधों की सुरक्षा भी ग्राम वासियों की सहायता से रखी जायेगी| इससे निश्चय ही वातावरण शुद्ध होगा और सभी को प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त होगी।
इस दौरान श्याम बाबू, संदीप, राजाराम,गौतम, प्रेमबाबू, विजय शुक्ला, सुधीर, राजीव, रामाधार, अजय मिश्रा, सुरेन्द्र पाण्डेय आदि रहे।