कन्नौज बस हादसे में फर्रुखाबाद व हमीरपुर के एआरटीओ को क्लीन चिट

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते लगभग एक वर्ष पूर्व कन्नौज हादसे में गैरइरादतन हत्या  के आरोपी फर्रुखाबाद व हमीरपुर के एआरटीओ को पुलिस नें क्लीन चिट दे दी और पुलिस नें विवेचना में फाइनल रिपोर्ट लगा दी|
विदित है कि कन्नौज जिले की छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव घिलोई में 30 जनवरी 20  को बस और ट्रक टकराने से ट्रक चालक समेत 10 यात्रियों की जलकर मौत हो गई थी। बस फर्रुखाबाद निवासी विमल चतुर्वेदी की थी। विभागीय जाँच में पाया गया कि परिवहन के गोलमाल के चलते सामान्य बस को स्लीपर में बदला गया था| यह आदेश तत्कालीन एआरटीओ मोहम्मद हसीब खां और एआरटीओ शांतिभूषण पांडेय के कार्यकाल में किए गए थे।
विभागीय जाँच में दोषी पाये जानें पर 19 फरवरी 2020 को आरटीओ प्रवर्तन कानपुर राकेश सिंह ने फतेहगढ़ कोतवाली में शांतिभूषण पांडेय और मोहम्मद हसीब के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।  घटना के बाद दोनों को सस्पेंड भी कर दिया गया था| लेकिन हाईकोर्ट नें दोनों अधिकारियों का निलंबन निरस्त कर दिया था|
मुकदमें की विवचेना फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कर्नलगंज चौकी इंचार्ज तेजबहादुर को दी गयी थी| उसी दौरान एआरटीओ कार्यालय से विमल चतुर्वेदी की 17 बसों को सामान्य से स्लीपर में बदलने के आदेश की पत्रावली ही गायब कर दी गयी थी| प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल नें बताया कि विवेचक नें जाँच के आधार पर ही फाइनल रिपोर्ट लगायी होगी| इस बारे में वह कुछ बता नही सकते|