फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) नगर के गढ़ी कोहना स्थित श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट द्वारा नववर्ष का रंगारंग कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। जिसमे आयोजित कार्यक्रमों नें समा बाँध दी|
इंस्टीट्यूट के निकट एक सिनेमा हाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने डांस, क्विज, वन मिनट गेम में प्रतिभाग कर के पुरस्कार जीते। कोरोना महामारी को देखते हुए 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी गेम छात्रों को खूब पसंद आया एवं इसके माध्यम से कोरोना से बचाव का संदेश भी दिया गया। देव भारद्वाज एवं सीमा सिंह ने बहुत ही सुर मधुर गीत का गायन किया।
छात्रा विधि पाण्डेय, तन्मय पाण्डेय ने डांस करके श्रोताओं की तालियां बटोरी 52 गज का घूंघट पर विधि ने डांस किया। कार्यक्रम के दौरान एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के निदेशक सुरेंद्र पाण्डेय, प्रबंध निदेशक आकांक्षा सक्सेना, नवीन मिश्र, साजन शंकर जौहरी, शिल्पी सक्सेना, आकांक्षा गुप्ता, अंशुल कश्यप, नरेंद्र पाण्डेय, आदेश अवस्थी, विवेक सिंह, मोहम्मद रियाज, रक्षपाल, मिताली शुक्ला, पूनम पाण्डेय आदि रहे।