फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) केंद्र सरकार का सपना है कि हर गरीब के ऊपर एक घर हो| लेकिन जिले के जिम्मेदार उनके लिए मुश्किलों का गड्डा खोदने से बाज नही आ रहे|
ताजा मामला प्रकाश में आया| जब विकास खंड क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर के पात्र लोगों को सूची से बाहर कर दिया गया| जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान द्वारा की गयी| सीडीओ से की गयी शिकायत में प्रधान लईक खां नें कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास दिलाये जाने का बीते दिन आग्रह किया गया था जिसके समक्ष अधिकारियों द्वारा पात्रता के पूर्ण जांच कर जियो टैगिंग कर पात्रता सूची के नाम पर अंकित किए गए थे| नवंबर में 115 पात्र लाभार्थियों की सूची जारी की गई थी परंतु दिसंबर में जो सूची जारी की गई उसमें पात्र 74 नामों को हटाकर मात्र 41 नामों को ही रखा गया है|