फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) श्रीराम विविध कला केन्द्र के कलाकारों ने श्रीरामलीला मंडल के बैनर तले चल रही सांकेतिक रामलीला एवं श्रीरामचरित मानस के पाठ के दौरान सरस्वती भवन में भरत मिलाप का मंचन किया। भरत मिलाप देखकर लोगों की आंखों में आंसू छलछलाआये।रावण का वध करके भगवान राम, अनुज लक्ष्मण, भगवती सीता व अन्य सहयोगीगण वापस आते हैं व भइया भरत उनका स्वागत करते हैं। “अति प्रेम ह्रदय लगाई अनुजहि मिले त्रिभुवन धानी” !
दोनों भाइयों के रूप में जीव और ब्रह्म का अनुपम मिलन देखकर लोग गद्गद हो गये। श्रीराम विविध कला केन्द्र के निदेशक मटरलाल दुबे ने स्वरूपों की आरती उतारी। इस मौके पर मोहन दुबे, छवि दुबे, रामजी दीक्षित, गोपाल मिश्रा, पवन पेंटर, पुरुषोत्तम शुक्ला,संकल्प पाण्डेय, अशोक मिश्रा, जीतू शुक्ला, आशीष मिश्रा, शिव ओम
पाण्डे, चन्द्रमोहन, छोटे शुक्ला, मुन्नू वाजपेयी, अखिलश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।