31 बंदियों को सेन्ट्रल जेल की सलाखों से मिली आजादी

CRIME FARRUKHABAD NEWS JAIL जिला प्रशासन सामाजिक
सेन्ट्रलजेल के बाहर बैठे रिहा हुए बंदी

फर्रुखाबाद:बीते कई वर्षों से सजा काट रहे सजायाफ्ता 31 और बंदियों की शासन के आदेश पर रिहाई कर दी गयी| जिसके बाद उन्होंने खुली हवा में साँस ली| उनके परिजन ख़ुशी का इजहार करते हुए उन्हें अपने साथ ले गये| केन्द्रीय कारागार में शासन के आदेश पर पहले चरण में 9 फरवरी को 35 बंदियों की रिहाई की गयी थी|इसके बाद 12 फरवरी को 30 बंदियों को रिहा किया गया| 13 फरवरी को पुन:आदेश आने पर 61 बंदी रिहा किये गये थे| 16 दरवारी को सर्वाधिक 78 बंदियों को रिहाई मिली थी|वही गुरुवार को शासन के फरमान पर सेन्ट्रल जेल से पांचवे चरण में एक बार फिर से 31 बंदियों को जेल से आजादी मिल गयी|रिहा किये गये बंदी चन्द्रसेन,शिववीर,सुरेश,रनवीर,देवेन्द्र कुमार,महिपाल व रामूदास ने बताया कि उन्हें बेहद ख़ुशी है की सरकार ने उनके रिहाई के विषय में विचार किया|उन्होंने रिहा होने की आस ही छोड़ दी थी|लेकिन अब सरकार के आदेश पर रिहाई मिल गयी है तो अब बचा हुआ जीवन अपनों के साथ सादगी से व्यतीत करेंगे|इस दौरान जेल अधीक्षक एसएचएम रिजवी,जेलर सुरेश चन्द्र,डिप्टी जेलर अरविन्द कुमार,पीके मिश्रा के साथ ही साथ बंदी रक्षक विकास कटियार,नमन दुबे,त्रिवेणी सिंह भदौरिया आदि रहे|