बसपा नेता ने 3 परिजनों को पकड़वाकर पुलिस की वाहवाही लूटी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बसपा नेता महेश सिंह राठौर ने आज ३ परिजन व रिश्तेदारों को पकड़वाकर पुलिस की वाहवाही लूटी| राजनैतिक दवाव पड़ने पर पुलिस मुकद्दमे से महेश सिंह राठौर को केस से निकालने की तैयारी में है|

शहर कोतवाली पुलिस ने आज अपरान्ह नाटकीय ढंग से लोहिया अस्पताल के डॉ कमलेश कुमार शर्मा के तीन हमलावरों की गिरफ्तारी कर ली|

थाना राजेपुर के ग्राम हरिहरपुर निवासी ब्रजेश्वर सिंह राठौर, रामनिवास राठौर तथा ग्राम हमीरपुर निवासी राजेश उर्फ़ कल्लू तोमर को योजना वद्ध तरीके से आवास विकास कालोनी में बसपा नेता महेश सिंह राठौर के आवास पर बैठाया गया वहीं से सीओ सिटी डीके सिसोदिया तीनों लोगों को जीप से कोतवाली ले गए|

ब्रजेश्वर सिंह महेश के चचेरे भाई रामनिवास भतीजा तथा राजेश चचेरा साला बताया गया| मुकद्दमे के विवेचक एवं आवास विकास चौकी प्रभारी इन्द्रपाल सिंह, डॉ कमलेश शर्मा को आरोपियों की शिनाख्त कराने के लिए कोतवाली ले गए|

डॉ शर्मा ने पुलिस को वयान दिया है कि हमले के समय महेश राठौर मौजूद थे लेकिन उन्होंने पिटाई नहीं की| इसी आधार पर पुलिस अब बसपा नेता को क्लीन चिट देने के प्रयास में हैं|

मालूम हो कि लोहिया अस्पताल में महेश के बड़े भाई घायल सोनपाल की मौत हो जाने से गुस्साए परिजनों ने डॉ शर्मा की जमकर पिटाई कर दी थी| गुस्साए कर्मचारियों ने इमरजेंसी सहित अस्पताल के सभी सेवायें ठप कर दी थीं| डीएम के दवाव में इमरजेंसी सेवायें चालू हुईं|

पुलिस ने तीन दिन के अन्दर हमलावरों की गिरफ्तारी का वायदा करके हड़ताल खत्म कराई थी|