एसओजी ने लूटी गई बुलेरो बरामद कर गिरोह के 3 सदस्य दबोचे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: एसओजी टीम ने बीते माह बुकिंग के बहाने ड्राईवर को घायल कर लूटी गई बुलेरो बरामद कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया|

एसओजी प्रभारी नरेन्द्र सिंह व उनकी टीम के सदस्यों ने काफी मेहनत करने के बाद थाना मऊदरवाजा के ग्राम जसमई निवासी ड्राईवर रवि दुबे, हथियापुर निवासी हिस्ट्रीशीटर मुनातर नाई तथा पड़ोसी जिला मैनपुरी थाना कुर्रा के ग्राम अनूपपुर निवासी सुनील चौहान को गिरफ्तार कर लिया| जिनकी निशादेही पर लूटी गई बुलेरो बरामद कर की गई|

१२ मार्च को कोतवाली मोहम्दाबाद क्षेत्र में लूटी गई बुलेरों नम्बर up ७६जे/ ९१३५ शिक्षा मित्र प्रमोद लोधे राजपूत की थी उन्होंने २-३ व्यक्तियों के विरुद्ध लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी| कोतवाली मोहम्दाबाद के सिपाही सुनील ने थाना मऊदरवाजा के ग्राम ढकेलापुर निवासी घायल ड्राईबर सुनील लोधे को १२ मार्च की रात १.४० बजे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था|

सुनील के द्वारा बताई गई घटना इस प्रकार थी कि १२ मार्च को जब सुनील बुलेरों की बुकिंग के साथ औरैया में था दिन के २ बजे फोन पर गाडी की बुकिंग कराकर बताया गया कि थाना बेबर के ग्राम जलालपुर में फिरोजाबाद से भांजी की लगुन आ रही है उसी कार्यक्रम में चलना है| जब सुनील सांय ५ बजे टाउनहाल पर था तभी पुनः फोन कर उसे बताया गया कि हम लोग चौक बाजार में है तुम स्टेशन पर मिलो सुनील के स्टेशन पहुचने पर वहां मौजूद २० से २६ वर्ष के तीन युवक वाहन में बैठ गए उन्होंने रात १२ बजे के बाद डबल भाड़ा देने का वायदा किया जब सुनील ढीलावल चौराहा पहुंचा तो उससे फतेहगढ़ में सामान खरीदने को कहा गया|

सुनील नाला वघार होकर भोलेपुर पहुंचा वहां युवको ने अंग्रेजी ठेके से शराब की बोतल नमकीन तथा प्लास्टिक के गिलास खरीदे मुरहास कन्हैया में गाडी रुकवाकर तीनों ने जमकर शराब पी और ड्राईबर से भी शराब पीनो को काफी जोर दिया| रोहिला चौराहा पहुचने पर सुनील को यह कहकर गोसरपुर ले जाया गया कि माँ को भी साथ ले चलना है गोसरपुर के जंगल में पेशाव के बहाने गाडी रोकने को कहा गया तो उसने संदेह होने पर गाडी नहीं रोकी तभी एक युवक ने उसकी गर्दन दवाई दूसरे ने गाडी का स्विच आफ कर दिया और तीनो ने मिलकर उसे मार-मारकर अधमरा कर दिया जेब से ४ हजार रुपये मोबाइल ८००९२६७२९३ व डायरी निकाल कर उसे फेक दिया|

बीस मिनट बाद होश आने पर रात करीव ८.३० बजे सुनील बनपोई गाँव पहुंचा और एक ग्रामीण से फोन कराकर मालिक को जानकारी दी| बाद में पुलिस अधीक्षक व इंस्पेक्टर ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की थी|