क्रिश्चियन इका में नक़ल का इंतजाम- विषय शिक्षक को ड्यूटी पर लगाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: हिंदी विषय की परीक्षा में हिंदी के शिक्षक की ड्यूटी लगा क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में परीक्षा नियमो की खुलेआम धज्जियाँ उडाई गयी| शिकायत पर छापा मारने पहुचे नगर मजिस्ट्रेट को देख हिंदी शिक्षक देवेन्द्र यादव परीक्षा कक्ष से बाहर निकल आये और बरामदे में टहलने लगे, लेकिन पूछताछ में पकडे गए| बोर्ड परीक्षा के नियमो की धज्जिया उड़ाने वाले केंद्र व्यवस्थापक को चेतावनी और शिक्षक को तत्काल ड्यूटी से मुक्त करने के आदेश मात्र से रहम दिखाया नगर मजिस्ट्रेट ने|

साल भर पढ़ा कर बच्चो को अच्छी शिक्षा देकर अच्छे नंबर लाने का प्रयास करने की जगह बच्चो को नक़ल की सुविधाए उपलब्ध कराना शिक्षको और प्रधानाध्यापकों की नयी नियति है| न अपनी फजीहत की चिंता न देश के नौनिहालों के भविष्य की| नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक की नियमो को तोड़ने की हिम्मत की दाद ही देनी पड़ेगी| यहाँ बुधवार को हिंदी विषय के हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में बड़े ही शातिराना चाल से एक हिंदी के शिक्षक को ही रीलिवर शिक्षक के रूप में ड्यूटी पर लगा दिया| यहाँ ये बता दे कि रीलिवर का काम परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में ड्यूटी पर तैनात निरीक्षको को आवश्यक निवृत काम के दौरान उनकी जगह पर ड्यूटी देना होता है|

हर कमरे में बीस बीस मिनट रीलिविंग दे रहे थे देवन्द्र यादव- विलकिंसन (केंद्र व्यवस्थापक)

क्रिश्चियन कॉलेज के प्रधानाचार्य एस विलकिंसन ने जेएनआई को फ़ोन पर बताया कि हिंदी शिक्षक देवेन्द्र यादव लगातार किसी कमरे में ड्यूटी नहीं कर रहे थे बल्कि पांचो कक्ष में बीस-बीस मिनट के लिए रीलिवर के तौर पर जा रहे थे| नक़ल के दौर में अब हिंदी का एक विषय शिक्षक हर कमरे में बीस बीस मिनट कोई हनुमान चालीसा पढ़ने गया होगा ये बात हजम करने लायक नहीं दिखती| वो भी तब जब उसी कॉलेज के एक अध्यापक हरपाल सिंह का पुत्र कक्ष संख्या 5 में हिंदी का पेपर दे रहा हो| यानि इंतजाम कुछ यूं कि हिंदी के शिक्षक की नक़ल सेवायें हर कक्ष के बच्चो को मिल जाए| हालाँकि केंद्र व्यवस्थापक ने कॉलेज में किसी भी प्रकार की नक़ल से इनकार किया है|

हिंदी की परीक्षा में हिंदी का टीचर कक्ष के बाहर टहलते पकडे गए- नगर मजिस्ट्रेट

इस मामले में नगर मजिस्ट्रेट ने जे एन आई को बताया कि वो किसी सटीक सूचना पर छापा मरने गए थे उन्हें हिंदी का शिक्षक देवेन्द्र यादव परीक्षा कक्ष के बाहर टहलते हुए मिला, पूछताछ में उसने बताया कि वो रीलिवर के रूप में ड्यूटी पर है और हिंदी का शिक्षक है| तत्काल केंद्र व्यवस्थापक को शिक्षक को परीक्षा ड्यूटी से मुक्त करने के लिए कहा गया|

दो दिन पहले नक़ल न कराने के आरोप में अपनी पिटाई की रिपोर्ट लिखाने गए थे देवेन्द्र यादव

DEVENDRA YADAV

वही देवेन्द्र यादव जो बुधवार को नियमो के उलंघन करते हुए परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी करते पकडे गए, वो दो दिन पहले कोतवाली फर्रुखाबाद में अपनी पिटाई की रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे| जिला प्रशासन पर नक़ल रोकने में हीलाहवाली के आरोप जड़ रहे थे| उस दिन उनका आरोप था कि कुछ लोग एक छात्र को नक़ल कराने के लिए दबाब बना रहे थे और मन करने पर उनकी जमकर पिटाई कर गए|

पिछली खबर देखने के लिए क्लिक करें